अग्नि देव के कहर से 25 लाख मूल्य की टेंट सामग्री जलकर हुई खाक, पीड़ित ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग
छिंदवाड़ा। आगजनी की घटना से 25 लाख मूल्य की टेंट सामग्री जलकर खाक हो गई। पुलिस व राजस्व टीम ने क्षति का आकलन किया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से की उचित जांच कर मुआवजे की मांग किया। घटना शुक्रवार की रात्री 12 से एक के बीच की बतायी जा रही है। चांद नगर निवासी दशरथ पिता श्रींचंद सोनी जिनका डेकोरेशन व्यवसाय है, बगल में रखी हुई टेंट की सामग्री में आग लगी हुई देखकर सामने रहने वाले समी खान ने चिल्लाया आग लगी है। घर के लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर देखा जिसमें टेंट सामग्री का पूरा समान जलकर खाक हो चुका था और उसमे रखी हुई सामग्री दो हजार कुर्सी, 300 सीलिंग, 300 पर्दे, गद्दे, कम्बल सहित अन्य सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी जिसका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख बताया जा रहा है। हालांकि आग केसे लगी इसका कारण अज्ञात है क्योंकि उस स्थान पर किसी प्रकार का बिजली के तार नहीं थे। य़ह तो जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा।पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित जाँच कर कार्यवाही करते हुए प्रशासन से उचित क्षति पूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इतनी बड़ी आगजनी की घटना की जांच कब तक कर पाएगा और पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिला पाएगा।