बजट में आगामी 25 वर्षों के भविष्य की सोच, भारत को सुपर इकोनॉमी बनाने वाला बजट : मेनका गांधी

बजट में आगामी 25 वर्षों के भविष्य की सोच, भारत को सुपर इकोनॉमी बनाने वाला बजट : मेनका गांधी

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुलतानपुर 28 फरवरी। 1 फरवरी को केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मोदी सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा शानदार बजट है। यह बजट 25 वर्षों के भविष्य की सोच का बजट है जो समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी है। जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ने कहा गांव, गरीबों, किसानों दलितों, पिछड़ों, शोषितों, दिव्यांगजनों व आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित है। यह बजट भारत को सुपर इकोनॉमी पावर बनाने में मदद करेगा। यह बजट सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने, हर घर नल से जल पहुंचाने, पात्र गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने, सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने सहित गांव व शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद करेगा। सांसद ने महिला सम्मान विकास पत्र के जरिए महिलाओं को ₹2 लाख की बचत पर सालाना 7•5% ब्याज मिलने के फैसला का स्वागत किया है। सांसद ने बताया की सुल्तानपुर में निशा शॉपिंग के लिए मंडी बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।उन्होंने बताया कि चारों विधायकों के साथ वह चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री से मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा भारत ने 2047 तक एनेमिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने तमाम खूबियों को गिनाते हुए आम बजट को लोक कल्याणकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा नौकरी पेशा वालों को ₹7 लाख सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं लगना सरकार का सराहनीय कदम है। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा प्रवक्ता प्रवीन कुमार अग्रवाल, शशिकांत पाण्डेय, अरूण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال