2

विक्रम पाली क्लीनिक पर सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ एसके ओझा 26 फरवरी को करेंगे मरीजों की जांच एवं उपचार

विक्रम पाली क्लीनिक पर सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ एसके ओझा 26 फरवरी  को करेंगे मरीजों की जांच एवं उपचार

केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुप्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ डाॅ एसके ओझा 26 फरवरी  दिन रविवार को 11 बजे से 02 बजे तक नई सब्जी मंडी स्थित विक्रम पाॅली क्लीनिक पर पहुंचकर मरीजों की जांच, उपचार व परामर्श देंगे। डाॅ. ओझा के द्वारा सिर से अत्याधिक बालों का गिरना, बालों में रूसी का होना, चेहरे पर मुहांसों व काले दाग या झांई होना, चेहरे पर झुर्रियां या गड्डों का होना तथा अनचाहे बालों का होना, सभी प्रकार की एलर्जी, हांथ पैर में अत्यधिक पसीने का आना, मुंह के अंदर छालें या घाव का होना, सफेद दाग सोरियासिस का इलाज, चेचक का इलाज, नाखून का खराब होना, फेयरनेस ट्रीटमेंट (सौन्दर्य संबंधी सलाह) हांथ पैर का कट-फट जाना, एड़ियों का फटना, शरीर पर बार-बार फफोले या झलकों का पड़ना व सभी प्रकार के गुप्त रोगों का उपचार किया जाएगा। विक्रम पाॅली क्लीनिक नई सब्जी मंडी स्थित से मोबाइल नंबर 9919311411 जारी किया गया है, मरीज इस मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात अपने क्रम के संबंध में जानकारी करने के पश्चात ही आए। इस दौरान मरीज कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें,  मास्क लगाए, अपने आसपास व स्वयं की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6