विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

चौरई विस के राघादेवी में विकास यात्रा का समापन, मोहपानी कला में 43 लाख रू लागत राशि से बनेगी पानी टंकी

चौरई विस के राघादेवी में विकास यात्रा का समापन

मोहपानी कला में 43 लाख रू लागत राशि से बनेगी पानी टंकी

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के विजन अनुरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मप्र विकास यात्रा 5 फरवरी से चौरई के सिहोरामाल से प्रारंभ हुई जो की लगातार चलते हुए 25 फरवरी को बिछुआ विकासखंड के ग्राम राघादेवी में पूर्व विधायक पं रमेश के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। विकास यात्रा के समापन अवसर पर पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य पंचफूला कुंडलिक राव परतेती, जंप अध्यक्ष सतीश भलावी, जंप अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, जंप उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे समेत अन्य जनप्रतिंधियो की मौजूदगी में मोहपानी कला में 43 लाख रू लागत राशि से बनने वाली पानी टंकी एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। यात्रा के समापन अवसर पर पूर्व विधायक दुबे ने कहा की मप्र की शिवराज सरकार की विकास यात्रा 5 फरवरी से चौरई विखं से प्रारंभ हुई जो बिछुआ विखं के ग्राम राघादेवी में समापन हो रही है। विकास यात्रा से विधानसभा क्षेत्र के गांव शहर को विकास कार्यों की सौगात देकर अंत्योदय की सोच के साथ अंतिम व्यक्ति भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। विकास यात्रा से करोड़ो रू के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं से व्यक्ति समाज की मुख्य धारा में जुड़ा है इस यात्रा में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान की विकास रूपी गंगा का प्रवाह सतत जारी है। विकास यात्रा के दौरान हर वर्ग को लाभान्वित किया गया जिससे लोगो को सीधा लाभ मिला है। पूर्व विधायक दुबे ने विकास यात्रा के सफल आयोजन के लिए चौरई एवं बिछुआ विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है। इस दौरान अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती, मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, नप अध्यक्ष रामचंद बोबडे, उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे, जंप पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामसिंग पटेल, शिवराम चौरसिया, जिपं लखन वर्मा, डा धनेंद्र वर्मा, सुरेश परतेती, अनिल कुर्मी, लक्ष्मण साहू, पवन पराड़कर, मारोतिराव कोचे, हरिचंद्र जामबूलकर, अरविंद आरगुडे, प्रमोद श्रीवास, राजेश रघुवंशी, मोनू पवार, रजत वानखेड़े, सूर्यभान नवरेती, विवेक कोटेकर, संतोष भलावी, विजय गाकरे, राजू साहू, संदीप रघुवंशी, सचिन कड़वे, सुरेश पाठे, संजू ढीकू, रघुनंदन साहू , राजाराम वर्मा, निवृत्ति उपासे, राजेंद्र परतेती, महेंद्र कोचे, रविंद्र सांगोडे समेत प्रशासनिक अधिकारी में तहसीलदार दिनेश उईके, जंप सीईओ ममता कुलस्ते, नायब तहसीलदार अहीके, कृषि अधिकारी अरविंद जावरे, पीएचई दीपक अहिरवार, बीआरसी आरएन पाल, परियोजना अधिकारी भावना कुमरे समेत समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال