मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि
लाड़ली बहना योजना के लाभ से महिलाएं होंगी सशक्त, बढ़ेगा आत्मसम्मान- मुख्यमंत्री
लखनादौन, सिवानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनादौन में आयोजित लघु वनोपज सहकारी समिति की क्षमता वृध्दि के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में 13 वनमण्डलों के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित की। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 298.49 करोड़ रूपये लागत के कुल 48 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित महुआ प्राश की लॉचिंग भी कार्यक्रम के माध्यम से की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वन उपज में आश्रित आदिवासी भाईयों, बहिनों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिये सरकार कोई कसर नहीं छोडेंगी। जनजातीय बंधुओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिये प्रदेश शासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है।
सामाजिक क्रांति साबित होगी लाड़ली बहना योजना, 10 जून से बहनों के खाते में आने लगेंगे पैसे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी “लाड़ली बहना योजना” के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बहनों के लिये उपहार स्वरूप यह योजना प्रारंभ कर रहे है। इस योजना के तहत प्रतिमाह बहनों के खातों में एक हजार रूपये की राशि डाली जायेगी। बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए यह योजना है। बहनों के सशक्त होने से परिवार सशक्त होगा। परिवार से समाज एवं समाज से प्रदेश व देश सशक्त होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ 5 मार्च को प्रदेश स्तरीय आयोजन में किया जायेगा। उक्त योजना के आवेदन के लिये बहनों को भटकना ना पड़े इसलिए, मार्च व अप्रैल माह में गांव में ही शिविर आयोजित कर फॉर्म लिये जायेंगे। इसके बाद मई माह में सूची जारी की जायेगी। 10 जून से बहनों के खातों में राशि आना चालू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति साबित होगी। योजना के लाभ से बहनों की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी। जिससे परिवार की भी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि बहनें विवेकपूर्ण तरीके से योजना अंतर्गत प्राप्त राशि का उपयोग करते हुये बचत भी कर सकेगी और अच्छे कार्यों में परिवार को बेहतर सहयोग दे सकेंगे।