2

रिमांड पर बेगम से 8 घंटे तक हुई पूछताछ, ड्राइवर की रिमांड जारी

रिमांड पर बेगम से 8 घंटे तक हुई पूछताछ, ड्राइवर की रिमांड जारी

केएमबी रानू शुक्ला

चित्रकूट।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे म‌ऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर से पुलिस पूछताछ जारी है। दोनों से दूसरे दिन 8 घंटे तक पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किया।पुलिस की टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी पूछताछ की। बताते चलें कि निकहत की रिमांड का आज अंतिम दिन होगा। निकहत के ड्राइवर नियाज अहमद की पांच दिन की रिमांड की अवधि मंगलवार को खत्म होगी। दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी। चित्रकूट जिला जेल में बंद सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी निकहत जेल के नियमों को ताक पर रखकर उनसे मिलने जाती थी।जिला जेल में डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे। बता दें कि अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से जेल में बंद थे। इस मामले के बाद अब अब्बास अंसारी को कासंगज जेल भेज दिया गया है। रगौली चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह की शिकायत पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत और उनके ड्राइवर नियाज अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में जेल अधीक्षक और सात अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6