2

तालाब भूमि पर बने वर्षों पुराने घरों के ढहाए जाने की नोटिस से अहिमने गांव के लोग परेशान

तालाब भूमि पर बने वर्षों पुराने घरों के ढहाए जाने की नोटिस से अहिमने गांव के लोग परेशान

केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। तालाब भूमि पर अवैध कब्जा कर बने वर्षों पुराने  घरों के गिराए जाने की नोटिस से कब्जेदारों में खलबली मच गई है। मामला सदर तहसील के अहिमाने गांव का है जहां पर तालाब भूमि पर अवैध कब्जा कर सालों से घर बनाकर लोग रह रहे हैं। घर गिराए जाने की नोटिस मिलने के बाद उस में रह रहे परिवार हैरान एवं परेशान हैं। अहिमाने गांव में तालाब भूमि पर कब्जा कर बनाए गए घरों को गिराए जाने का आदेश मुख्य राजस्व अधिकारी की अदालत से जारी हुआ है। मुख्य राजस्व अधिकारी के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार सदर ने गरीबों के आशियाने को गिराने के लिए बेदखली की नोटिस जारी की है। नोटिस मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के पास रहने के लिए और कोई व्यवस्था न होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी से निवेदन किया कि उनके मकानों को न गिराया जाए अन्यथा वह कहां रात गुजारेंगे। उधर तहसीलदार सदर का कहना है कि अवैध कब्जे के मामले में 24 लोगों को नोटिस दी गई है। नोटिस में 15 दिन का समय दिया गया था जिसकी समय अवधि बीत चुकी है। तालाब भूमि पर अवैध कब्जेदारों ने उच्च न्यायालय में रिट दायर की है। हाई कोर्ट की रिट का निस्तारण होते ही मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम सदर सीपी पाठक को भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम सदर ने संबंधित लेखपाल को भूमिहीनों को भूमि देने के लिए भूमि की तलाश करने का निर्देश दिया है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6