2

विधायक राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से गौरीगंज के जनमानस में खासी नाराजगी

विधायक राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से गौरीगंज के जनमानस में खासी नाराजगी


हारने वाले की तुलना तीन बार लगातार जीतने वाले से हो ही नहीं सकती-गौरीगंज क्षेत्रवासी

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी 20 फरवरी 2023। राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और ऐसे समय में उन्होंने जीत दर्ज कर सपा का झंडा लहराया जब भाजपा की जबरदस्त लहर थी। राकेश प्रताप सिंह अपने क्षेत्र ही नहीं उससे बाहर भी बड़े सम्मान की निगाहों से देखें जाते हैं। समाज के हर वर्ग की लड़ाई में हमेशा आगे चलने वाले राकेश अपने क्षेत्र के लोगों को इंसाफ दिलाने ने के लिए जमीन पर बैठने से पीछे नहीं हटते हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब नेता घरों से निकलने में डरते थे तो राकेश प्रताप सिंह अपने क्षेत्र के लोगों को उससे बचाने के लिए गांव गांव घूम कर सेनिटाइजर और मास्क बांट रहे थे। अपने क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में भागीदारी निभाने के साथ ही पिछले 15 सालों से लोगों की समस्याओ को सुनने को जन चौपाल हर सप्ताह लगाते आ रहे हैं। सदन से सड़क तक लड़ाई के लिए राकेश प्रताप सिंह जाने जाते हैं। राम चरित मानस पर सपा के एक नेता द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी को जब राकेश प्रताप सिंह ने गलत बताया तो सपा के कुछ नेताओं को मिर्ची लग गयी। ऐसे नेता जो 2022 में हार कर आते हैं, राकेश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने लगे जिसका राकेश प्रताप सिंह ने मर्यादा में रहते हुए जबाव दिया पर जब उनके क्षेत्र में इसकी पड़ताल की गयी तो वहां तो कुछ और ही आग सुलग रही है। लोग बड बोले सपा नेताओं को चुनौती दे रहे हैं कि दूर से भूकने के बजाये राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव लडले कौन कितने पानी में है पता चल जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य को तो 2022 का चुनाव याद ही होगा, राकेश प्रताप सिंह के क्षेत्र के लोगों में सपा के बड बोलें नेताओं के प्रति बड़ी नाराजगी देखने को मिली है। दूसरी सब से बड़ी बात ये सामने आयी है कि सनातन और रामचरितमानस के समर्थन में राकेश प्रताप सिंह के बयान से उनके प्रति जन समर्थन में भारी इजाफा हुआ है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6