विकास कार्यों की विधायक ने की समीक्षा, लंबित पड़े कार्यों को तेजी लाने के दिये निर्देश, सीडीओ समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में रहे मौजूद

विकास कार्यों की विधायक ने की समीक्षा, लंबित पड़े कार्यों को तेजी लाने के दिये निर्देश

सीडीओ समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में रहे मौजूद

केएमबी मो0 अफसर

सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह क्षेत्रवासियों को लेकर फिक्रमंद हैं। समय समय पर वे विकास कार्यों की समीक्षा तो करते ही हैं साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते रहते हैं, ताकि कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्ण हो। इसी कड़ी में आज विधायक विनोद सिंह विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी डीपीआरओ, डीएचओ, डीपीओ, डीसी एनआरएमएल, पीडी, खण्ड विकास अधिकारी सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान विधायक विनोद सिंह ने क्षेत्र की सड़कों को गढ्ढा मुक्त एवं मरम्मत करने के निर्देश दिए, साथ ही गरीब और पात्रों को मिलने वाले सरकारी आवास की समीक्षा की। इसके साथ ही राशन, पेंशन, शौचालय, मनरेगा इत्यादि कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। विनोद सिंह  ने कहा कि सरकार ने माह में दो बार गांव गांव में चौपाल लगाकर फरियादियों के समस्यायों को निस्तारण करने के लिये निर्देशित किया है। लिहाजा विधानसभा क्षेत्र में जहां जहा चौपाल लगे उसकी जानकारी उन्हें पहले से उपलब्ध करवाई जाय। इसके साथ ही जो भी ग्रामीणों की समस्याएं हैं उन्हें तत्काल मौके पर निस्तारित करने पर जोर दिया जाय। उन्होंने साफ कहा कि फरियादियों की समस्यायों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال