2

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने इनाम वितरित कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने इनाम वितरित कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शुक्रवार को बिछुआ ब्लॉक के ग्राम बडोसा में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों सहित पहुंचे विधायक चौधरी सुजीत सिंह। खिलाड़ियों से परिचय के बाद फाइनल मैच कप आरंभ हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खिलाड़ियों को इनामों का वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र कुडाली को 21000हजार कप एवं द्वितीय पुरस्कार सिवनी कि टीम को 11000हजार कप अतिथियों के हास्ते प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पुनाराम बाविस्टले प्रभारी, इंद्रपाल पटेल जिला महामंत्री, प्रीतम पटेल पुर्व ब्लाक अध्यक्ष, कोठीराम धुर्वेपुर्व प्रदेश प्रतिनिधि, पृथ्वीराज ठाकुर मोर्चा संगठन प्रभारी, असलम खान वरिष्ठ पत्रकार, हरि पन्द्रे ब्लाक अध्यक्ष,  राजू ठोसरे, रिंकू पटेल युका अध्यक्ष, सुनील धुर्वे मचं संचालक एवं युवा नेता, गुलशन ठाकुर, सुभाष परतेती, तिलक वाहने, नरेंद्र धुर्वे, महेश परतेती, नानेश्वर तेकाम, हेमराज परतेती, मुकेश परतेती, बंटी उईके, गोलू चौरागडे, राजू बेहारी देवी, प्रमोद मडके, अमुल डोंगरे, अशोक सोनेकर, राहुल मारबोते, धनराज बंन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6