2

पेयजल के संकट से हुई त्रस्त ग्रामपंचायत, पानी की टंकी बनी प्रदर्शनी का केंद्र

पेयजल के संकट से हुई त्रस्त ग्रामपंचायत, पानी की टंकी बनी प्रदर्शनी का केंद्र
  
 केएमबी कुंदन पटेल

प्रतापगढ़। जिले के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मझिगवां, खूझी में सरकार के स्वच्छ जल मिशन के अंतर्गत 2 वर्ष पहले पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। निर्माण के उपरांत आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। समस्त ग्राम वासियों को पेयजल के लिए काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में ग्राउंड वाटर लेवल नीचे चला जाता है, ऐसे में पानी की  बहुत किल्लत होती है। हालांकि सरकार की ओर से चलाई गई महत्वकांक्षी योजना जलापूर्ति का कार्य काफी तेजी से हुआ। परंतु कई ऐसे गांव हैं जहां पर सिर्फ पानी की टंकी बन गई है लेकिन आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। ग्रामसभा वासियों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की परंतु उनकी ओर से सहायता नाम पर सिर्फ सांत्वना मिली।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6