क्षय रोग उन्मूलन विशेष अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संपन्न हुआ जागरूकता अभियान

क्षय रोग उन्मूलन विशेष अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संपन्न हुआ जागरूकता अभियान

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

 सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक आशीष शुक्ला ने कहा कि टीवी के मरीज जिनका इलाज चल रहा है वह अपना कोर्स पूरा करके ही दवा बंद करें। इलाज अधूरा छोड़ने पर यह बीमारी घातक हो सकती है। श्री शुक्ला ने कहा कि टीवी के मरीजों को शासन द्वारा ₹500 दिया जा रहा है। मरीज इलाज और जांच सभी सरकारी हॉस्पिटल नि:शुल्क उपलब्ध है। शासन की ओर से प्रत्येक सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने टीवी मुक्त भारत का नारा देते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके डॉ. एसपी रजनीश पवन विद्यालय की वार्डन तारा वर्मा विद्यालय के समस्त अध्यापक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال