बिछुआ के विभिन्न ग्रामों में मध्यप्रदेश विकास यात्रा से विकास कार्यों की मिली सौगात
बिछुआ। गुरुवार को भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे, जिपं सदस्य पंचफूला कुंडलिकराव परतेती, जंप अध्यक्ष सतीश भलावी, जंप उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकास यात्रा के अंतर्गत ग्राम खमारपानी में पानी की टंकी 92 लाख रू ली लागत से निर्मित पानी टंकी की सौगात ग्रामीणों को दी गई और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। पूर्व विधायक दुबे ने कन्यापूजन कर कार्यक्रम आरम्भ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार जन जन के कल्याण एवं गांव के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। परिणामस्वरूप खमारपानी में 26 करोड़ रू की लागत से सीएम राइज स्कूल की सौगात मिली जिससे गरीब मजदूर वर्ग के बच्चो को गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक व्यवस्था देने का काम करेंगे। देश की मोदी सरकार हर घर जल देकर पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का काम कर रहे है। सरकार विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त करने का काम कर रही है और आत्मनिर्भर समाज मप्र और देश बनाने का काम कर रही है।कार्यक्रम में अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती, मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामसिंग पटेल, शिवराम चौरसिया, जिपं सदस्य लखन वर्मा, रामराज वर्मा, दशरथ साहू, सरपंच गिरिजा सुरेश परतेती, गंगाधर विजेवार लक्ष्मण साहू, संतोष भलावी, पवन पराड़कर, राजकुमार बादशाह, प्रमोद श्रीवास, रजत वानखेड़े, राजू साहू, सौरभ खुरागड़े, विजय गाकरे, विवेक गोदेवार, योगेश साहू, सुरेंद्र चौधरी, सत्यम चौधरी, शंकर पाठे, रोहित उईके, राहुल बादशाह, प्रीति उईके समेत प्रशासनिक अधिकारी में तहसीलदार दिनेश उईके, जंप सीईओ ममता कुलस्ते, नायब तहसीलदार अहीके, परियोजना अधिकारी भावना कुमरे, कृषि अधिकारी अरविंद जावरे, पीएचई दीपक अहिरवार, एमपीईबी पदमाकर, एसआई पूनम उईके, समेत समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मातशक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार