सासंद क्रिकेट कप में सरकार इलेवन और आरजेड इलेवन के बीच खेला गया फाईनल मैच

सासंद क्रिकेट कप में सरकार इलेवन और आरजेड इलेवन के बीच खेला गया फाईनल मैंच

सासंद क्रिकेट कप में सम्मलित हुए जिले के सासंद नकुलनाथ

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। नगर के ब्लाक कालोनी ग्राउंड में ब्लाक युवक कांग्रेस द्वारा 13 दिवसीय विधानसभा स्तरीय सासंद कप क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को सरकार इलेवन बिछुआ और आरजेड लोहरबत्तरी के बीच खेला गया फाइनल मैच। आरजेड लोहरबत्तरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 औवर में 129 रन बनाई।वहीं दूसरी पारी सरकार इलेवन ने  बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 104 ही रन बना पाई। रोमांचिक मैच में आरजेड लौहारबत्तरी ने 25 रन से विजय हासिल की। सासंद नकुलनाथ ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि पहले सासंद कप जिले स्तर पर होता था। अब ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा उभरने के उद्देश्य से ब्लाक और ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। जो भी जिले का खिलाड़ी क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन चाहता है सांसद के द्वारा उस खिलाड़ी को एकेडमी में संपूर्ण खर्च उठाया जायेगा। चौरई विधायक सुजीतसिंह चौधरी ने सम्बोधित करते हुये विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। खेल में जीत हार एक सिक्के के दो पहलू है। हार जीत होते रहती है। सासंद कप के आयोजन से चौरई विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी की प्रतिभा उभर के आई है। मुख्य अतिथियों द्वारा बेस्ट बाँलर भल्ला को ट्राफी, बेस्ट फील्डर सजीर खान को ट्राफी, बेस्ट कीपर संदीप रघुवंशी को ट्राफी के साथ मैन आफ द सीरिज छोटे सबीर को ट्राफी एवं  स्पोर्ट्स साईकिल प्रदान की गई साथ ही उपविजेता टीम सरकार इलेवन को ट्रांफी और 21 हजार रूपये की राशि विधायक सुजीत सिंह चौधरी के द्वारा नगद एवं विजेता टीम आरजेड इलेवन लोहरबत्तरी को ट्राफी एवं 51 हजार रूपये नगद राशि सांसद नकुनाथ द्वार प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ औक्टे,  चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहाके, जिला महामंत्री इन्र्दपाल पटेल, चौरई प्रभारी प्रीतम पटेल, संगठन मोर्चा प्रभारी पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष हरिपंद्रे, अंकित पाण्डेय विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष, नगर कांग्रेस अध्यक्ष लेखराम मालवीय, असलम खान वरिष्ठ पत्रकार, देशलाल धुर्वे, पं.अवधबिहारी दुबे, महेंद्र सिंह राजपूत, राजा खान, ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष रिंकु पटेल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अबरार खान, देवाराम पहाड़े, राजकुमार मरावी पार्षद, सन्नी राजपूत, दिनेश पटेल, सोहेल खान, अस्मित चौधरी, अनुपम पटेल, अनमोल चौधरी, आंनद पटेल, रोबी ठाकुर, सजय पटेल, जित्तू ठाकुर, अंकित मंगरोले, हर्ष विश्वकर्मा, योगेश पटेल, पुसु उईके, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता साहु, नगर अध्यक्ष सविता पवार, धनपत उईके, गोविंद इनवाती, युवराज देशमुख, सोहेल खान, दुर्गेश, बलजीत चौहान, प्रदुम्म धुर्वे सहित सैकड़ों कि संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال