राष्ट्रीय पाल एवं धनगर महासभा ने उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय पाल एवं धनगर महासभा ने उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में सौंपा ज्ञापन

केएमबी अजय कुमार पाल

सुल्तानपुर। बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय धनगर महासभा सुल्तानपुर ने हाथों में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का आयोजन जिलाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्यक्षता में नगर के तिकोनिया पार्क प्रांगण में संपन्न हुआ। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग शामिल रहे। विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पाल एवं धनगर महासभा ने कलेक्ट्रेट जाकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। इस दौरान धनगर समाज के लोगों ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार न किया गया तो धनगर समाज के लोग लामबंद आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन पर होगा। आगामी 4 मार्च को महासभा के द्वारा तिकोनिया पार्क से कैंडल मार्च जिलेभर में निकालकर मृत आत्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान इस दौरान तेरस रामपाल, शुभम पाल, राम अवध पाल, सुरेंद्र पाल, सत्यम पाल, अमर बहादुर पाल, मोतीलाल पाल, पतिराम पाल, रमेश पाल, विजय कुमार पाल आदि बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال