संजय गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने से मरीजों को मिल रही है सहूलियत
अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार लगातार चल रहा है। बड़े शहरों के विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में अलग-अलग दिन ओपीडी कर रहे हैं। अब अस्पताल में ह्रदय रोग विशेषज्ञ भी ओपीडी करेंगे। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल की निदेशक शर्मिला रॉय चौधरी के मार्गदर्शन में अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं के विस्तार का प्रयास लगातार चल रहा है। अस्पताल में कई गंभीर बीमारियों के लखनऊ कानपुर आदि बड़े शहरों के विशेषज्ञ चिकित्सक अलग-अलग दिन ओपीडी में बैठ रहे हैं। वहीं अब लखनऊ के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र तिवारी अब संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में 13 फरवरी को सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। संबंधित मरीज अनियमित रक्तचाप( ब्लड प्रेशर) कोलेस्ट्रॉल, हृदय धमनियों में ब्लॉकेज आदि विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखा सकते हैं। इसके साथ ही अस्पताल में हृदय संबंधित जांच 2D ईको, लिपिड प्रोफाइल आदि उपलब्ध है। संजय गांधी अस्पताल निदेशक ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक सोमवार हृदय रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, भविष्य में ओर अन्य सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को कैंसर विशेषज्ञ व माह के अंतिम मंगलवार को पेट रोग (गैस्ट्रो) विशेषज्ञ एवं गुर्दा रोगविशेषज्ञ(नेफ्रोलॉजी) अस्पताल में उपलब्ध रहते है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार