सिवनी आरटीओ चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण बढ़ रही दुर्घटनाएं
सिवनी। जिले के नागपुर मार्ग स्थित आरटीओ चेक पोस्ट मेटेवानी में आए दिन ट्रकों से कार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। इसका मुख्य कारण ट्रकों का पूरी रोड पर कब्जा चेक पोस्ट में रोड की दोनों लाइनों में ट्रकों की रेस चलती है। परिवहन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं देता घंटों लगा रहता है ट्रेफिक जाम। मुख्यतः नागपुर जाने वालों में मरीजों की संख्या अधिक होती है। जब ट्रकों द्वारा मार्ग की दोनों लाइनों में ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं उस समय जाम के कारण मरीज समय पर चिकित्सालय नागपुर नहीं पहुंच पाते। कई बार एंबुलेंस को भी जाम में फंसे देखा गया है। विगत दिवस सिवनी की एक नई कार ट्रक के पीछे जाम खड़ी हुई थी जिसे पीछे से आकर दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण कार आगे पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है।