युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। युवक की गोली मारकर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नदी में फेंका, पुलिस ने किया शव बरामद। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमनगढ़ गांव से जुड़ा है जहां बीते रविवार की शाम से लापता मृतक तबरेज आलम उर्फ बाबर पुत्र निजाम अहमद निवासी कमनगढ़ के पिता निजाम ने बताया कि रविवार की शाम हमारे लड़के को गांव के ही सत्यम विजयपाल, आकाश उर्फ गोलू पुत्र जगदीश, धर्मराज उर्फ धनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी कमनगढ़ के साथ घर से निकला था। लेकिन काफी रात बीत जाने के बाद मेरा लड़का घर वापस नहीं आया उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो फोन बंद था। पूरी रात काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तब सुबह होने पर तलाश करते हुए जब हम लोग गोमती नदी सिरवारा कमनगढ पुल के पास पहुंचे तो वहां हमारे लड़के का चप्पल पड़ा मिला आसपास खून के छीटे भी दिखाई दिए। मृतक के पिता ने कहा ऐसा लग रहा है कि उसके साथियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद लाश को नदी में फेंक दिया गया। इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से शव को नदी से बाहर निकलवा गया। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर तीन नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال