एसएस कान्वेंट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

एसएस कान्वेंट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

बल्दीराय, सुल्तानपुर।वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमों से विद्यालयी बच्चों में अपने अंदर की कला व क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।प्रत्येक विद्यालय को वार्षिकोत्सव कर बच्चों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर देना चाहिए। उक्त बातें एसएस कान्वेंट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कही।विशिष्ट अतिथि तारकेश्वर तिवारी ने मां शारदे व अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों द्वारा स्वागत गीत, कौव्वाली, लोकगीत, दहेज गीत के साथ समुंद्र मंथन व द स्टोरी ऑफ उरी अटैक का सुंदर मंचन किया गया। विभिन्न गीतों पर बच्चों द्वारा मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को डॉ राम आसरे वर्मा, राम केवल मिश्र, भानु प्रकाश गोस्वामी ने सम्बोधित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप सिंह, एडवोकेट अविनाश तिवारी, गोकरन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वीरेंद्र शेखर यादव व अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश पांडेय गिरिजा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال