विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

प्रेरणा सभागार में संपन्न हुई आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

प्रेरणा सभागार में संपन्न हुई आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन व राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 69187 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 67748 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये तथा 1429 लंबित सन्दर्भ व 10 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें। बैठक में आनलाइन सन्दर्भ स्तर वार प्राप्त सन्दर्भों प्रथम स्तर अधिकारी के कुल 30330 जिसके सापेक्ष निस्तारित 29436, जिसमें लंबित 893 व डिफाल्टर 01 है। इसी प्रकार द्वितीय स्तर अधिकारी को कुल प्राप्त सन्दर्भ 7696, जिसमें से समस्त निस्तारित है। तृतीय स्तर अधिकारी को प्राप्त सन्दर्भ 2237, जिसमें से समस्त निस्तारित है। चतुर्थ स्तर अधिकारी को कुल प्राप्त सन्दर्भ 60, जिसमें से समस्त निस्तारित है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ स्तर वार प्रथम स्तर अधिकारी को कुल प्राप्त 42593 सन्दर्भ,  जिसमें से 41827 निस्तारित, लंबित सन्दर्भ 765 व डिफाल्टर 01 है। द्वितीय स्तर अधिकारी को कुल प्राप्त 9946 सन्दर्भ, जिमसें 9901 निस्तारित व लंबित 45 है। तृतीय स्तर अधिकारी को कुल प्राप्त 2746 सन्दर्भ, जिसके सापेक्ष निस्तारित 2742 किये गये हैं तथा लंबित 04 है एवं चतुर्थ स्तर अधिकारी को कुल प्राप्त 75 सन्दर्भ, जिसमें समस्त निस्तारित किये गये हैं। बैठक में खाद्य एवं रसद विभाग-(जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी) के कुल 383 सन्दर्भ प्राप्त, जिसमें लंबित 14 व डिफाल्टर 03 है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के कुल 261 सन्दर्भ प्राप्त, जिसमें लंबित 04 सन्दर्भ हैं। कृषि विभाग- (उप निदेशक, कृषि विभाग) के कुल 4108 सन्दर्भ प्राप्त, जिसमें समस्त निस्तारित किये गये हैं। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लिये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम अनवर शेख जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال