2

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने निवर्तमान डीएम को दी भावपूर्ण विदाई

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने निवर्तमान डीएम को दी भावपूर्ण विदाई

केएमबी मो0 अफसर

सुल्तानपुर। जनपद के जनप्रिय वह सरल स्वभाव के ब्यक्तिव वाले जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का स्थानांतरण होने के बाद उ०प्र० अपराध निरोधक समिति ने आवास पर मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण विदाई करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभ मंगलकामनाएं दी। लगभग ढाई साल जनपद में कार्यरत रहते हुए प्रत्येक त्योहारों व कोरोना काल की महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी सामंजस्य स्थापित कर जनपद वासियों की हरसंभव मदद कर एक कुशल नेतृत्व का निर्वहन करते हुए निर्विवाद कार्यकाल पूर्ण कर जनपद से स्थानांतरित हो गए। निवर्तमान डीएम ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि मेरे पूरे कार्यकाल के दौरान इस समिति ने हमेशा शाशन प्रशाशन के साथ रहकर सहयोग किया है जिसके आभारी हूं और हम लखनऊ में रहकर भी समिति का सहयोग करता रहूंगा। इस अवसर पर समिति के जिला सचिव एवं जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन, सह सचिव आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रहरि, चौकी सचिव डॉ० सन्तोष पाठक, मीडिया प्रभारी विनय सेन, गंगा शरण पाण्डेय, मो० इस्माइल व बालगोविंद मौर्य आदि मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6