मौलाना को मिली जान से मारने की धमकी, विदेश से आया फोन कहा उल्टी गिनती है चालू

मौलाना को मिली जान से मारने की धमकी, विदेश से आया फोन कहा उल्टी गिनती है चालू

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। एक मौलाना को विदेश से किसी व्यक्त ने जान से मारने की धमकी दी है जिस से डरे हुए मौलाना ने पुलिस की शरण ली है  पीड़ित मौलाना ने पुलिस में शिकायत जान बचाने की गुहार लगाई है। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के नटौली गांव का है। नटौली गांव निवासी मोहम्मद दिलशाद पुत्र अब्दुल रऊफ को मंगलवार को विदेश से अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा पहले आपको सब को सब कुछ दिखाया जाएगा तब कुछ किया जाएगा। कुल मिलाकर यह जान लो कि आपकी उल्टी गिनती चालू हो गई है। पुलिस में जाओ, कोर्ट जाओ, कचहरी जाओ, कोई मेरा कुछ नहीं कर पाएगा। 15 दिन से एक-एक मूवमेंट पर नजर रख रहा हूं। तुम्हारे साथ दो-तीन लोग और जाएंगे जब तुम्हारी बीवी बच्चे रोएंगे तब पता चलेगा हमारे साथ बहुत बुरा हुआ, इसके जिम्मेदार तुम हो। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि जितनी दुआ तबीज करना हो अपनी जिंदगी के लिए कर लो।सोनबरसा के मदरसे में पढ़ाता है मौलाना। इससे डरकर मौलाना ने पुलिस में तहरीर दिया। मौलाना ने बताया कि वह सोनबरसा में मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। यही नमाज भी पढ़ाता है। कल अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा गया आपके पास 10 दिन है। 10 दिन बाद आपका मर्डर कर दिया जाएगा। इसके पहले आपके यहां मर्डर हुआ लेकिन आपकी आंख नहीं खुली। हमारे आदमी आपके आगे पीछे लगे हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال