2

पुलवामा शहीदों की याद में पैदल मार्च कर दी गई भाभीनी श्रद्धांजलि

पुलवामा शहीदों की याद में पैदल मार्च कर दी गई भाभीनी श्रद्धांजलि

केएमबी अविनाश चंद्र चतुर्वेदी

देवरिया 14 फरवरी। देवरिया जनपद में पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि रामलीला मैदान स्थित शहीद स्थल देवरिया में सदर विधायक डॉक्टर शलभ मणि के द्वारा दी सबसे पहले वो अपने निवास स्थल से एक पैदल रैली सिविल लाइन रोड होते हुवे देवरिया के शहीद स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी जिसमे संजय पांडे अमित मोदनवाल आदि रहे। आई कैट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट न्यू कॉलोनी देवरिया के प्रिंसिपल अध्यापक और छात्र छात्राओं ने मुख्य मार्गों से पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ समिति के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और कैंडल मार्च का समापन सुभाष चौक पर समाप्त कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अपनी मांग से अवगत कराते हुए बताया कि कि अर्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए जिससे पुलवामा शहीदों की याद में यह एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6