2

मंच का जिले में बढ़ता कारवां: अजादार हुसैन बने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के क्षेत्र अध्यक्ष

मंच का जिले में बढ़ता कारवां: अजादार हुसैन बने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के क्षेत्र अध्यक्ष

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के आवाहन पर नगर अध्यक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में मंच का विस्तार नगर क्षेत्र में निरंतर को रहा है इसी क्रम में नेशनल टॉकीज रोड के क्षेत्र अध्यक्ष सैयद अजादार हुसैन को मनोनीत किया गया।साथ में कृष्ण कुमार और अनीस अहमद में मंच की सदस्यता ग्रहण की। नवनियुक्त क्षेत्र अध्यक्ष  हुसैन ने कहा मंच के उद्देश्यों नीति और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए व्यापारी हित हेतु सदैव तत्पर रहूंगा इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी नगर अध्यक्ष रवि सोनी नगर सचिव मानिक लाल नगर सचिव सुधीर गुप्ता व क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी गण मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6