चाचा-भतीजे की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की निर्मम हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

चाचा-भतीजे की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की निर्मम हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

केएमबी खुर्शीद अहमद

मुसाफिरखाना, अमेठी। बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजे पर बरसाई गोलियां, निमंत्रण में शामिल होकर लौट रहे थे। अमेठी के मुसाफिरखाना में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान और उसके चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। परिजनों ने गांव के 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। इलाके में डबल मर्डर से दहशत का माहौल है। मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भददौर गांव का है। यहां के रहने वाले संग्रह अमीन सुरेश यादव अपने भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश यादव और एक अन्य व्यक्ति शुभम वर्मा के साथ निमंत्रण से लौट कर बोलेरो से अपने घर जा रहे थे। तभी दादरा रोड पर दुर्गा मास्टर के भट्टे के पास सामने से आये दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को आनन-फानन में मुसाफिरखाना सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। बोलेरो में मौजूद तीसरा व्यक्ति शुभम वर्मा बाल-बाल बच गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال