2

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तहसील वाले हनुमान मंदिर में विशाल फलाहार भंडारा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तहसील वाले हनुमान मंदिर में विशाल फलाहार भंडारा

विधायक सुजीत सिंह चौधरी के द्वारा त्रिशूल पुजा विधी विधान से सम्पन्न करते त्रिशूल यात्रा मंदिर पहुंची

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह घर से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से अपने एवं समाज के कल्याण के लिए कामना की है। इस दौरान शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की जय जय कार के नारे गुंजायमान हो रहे थे। जनपद पंचायत में हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा समिति सदस्य तुलसी पातुरकर ने बताया कि यहां कार्यक्रम सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं जन मानस के सहयोग से किया गया है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उपवास होने के कारण समिति ने निर्णय लिया कि फलाहार भंडारे कि व्यवस्था करना है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में त्रिशूल कि स्थापना कि गई विशेष सहयोगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ममता कुलस्ते, मोहन बोबडे, असलम खान वरिष्ठ पत्रकार, सुधीश राजोरिया, हेमराज माडेकर, शिव सुर्यवंशी, विश्नू सुर्यवंशी, समंपत गाडरे, जयदेव चौपडे, पुजारी पंडित लक्ष्मी कांत दुबे आदि उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6