2

उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ के प्रांगण में बुधवार को खंड स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में बिछुआ बीआरसी आरएन पाल, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सीके दुबे, प्राचार्य एमके इवने, एलके मिश्र, सह समन्वयक कुरैशी समेत विकासखंड के माध्यमिक शाला, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आरएन पाल ने बताया की विज्ञान मेला की प्रदर्शनी में बिछुआ की 22 विद्यालय के 22 प्रतिभागियों ने अपने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में शासकीय माध्यमिक शाला थोटामाल की आशा मिनीटे, माध्यमिक शाला गोनी के सत्यम डिगर्से, माध्यमिक शाला लोहारबतरी की श्रद्धा डेहरिया तथा वरिष्ठ वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ के विवेक पराड़कर, शासकीय हाईस्कूल देवरी की नंदनी साहू, कन्या हायर सेकेण्डरी बिछुआ की भारती खोरगड़े के द्वारा तैयार किए गए मॉडल ने प्रदर्शनी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जो आगामी दिनों में जिला स्तरीय विज्ञान मेला में बिछुआ विकासखंड के चयनित अभ्यर्थी शामिल होगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6