2

सीएमओ ने जिला महिला चिकित्सालय में विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का किया शुभारंभ

सीएमओ ने जिला महिला चिकित्सालय में विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का किया शुभारंभ

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि मीजिल्स और रूबेला का इस वर्ष के अंत तक उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए लक्षित 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजिल्स और रूबेला के पहले और दूसरे टीके को लगाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चे की उम्र के अनुसार सभी डयू एवं छूटे हुए अन्य टीकों को इस अभियान के अंतर्गत लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 से 12 वर्ष और 16 से 19 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा तथा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अर्बन नोडल, डीपीएम एसएमओ डब्ल्यूएचओ डीएमसी यूनिसेफ एव वीसीसीएम यूएनडीपी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण करवा कर 12 जानलेवा बीमारियों से अपने बच्चों को सुरक्षित करें तथा मीजिल्स और रूबेला की जानलेवा बीमारी के उन्मूलन के लिए अपने बच्चों का टीकाकरण करायें। उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की है प्रार्थना सभाओं और जुमा की नमाज में लोगों को अपने बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण करवाने के लाभ के बारे में बतायें कि टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और एक स्वस्थ जीवन और स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6