नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर ने एएन तिवारी ने एक बार फिर की सफल सर्जरी

नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर ने एएन तिवारी ने एक बार फिर की सफल सर्जरी

केएमबी आलोक विक्रम सिंह

सुलतानपुर। जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य नारायण तिवारी ने सफल ऑपरेशन कर सर्जरी के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करने में सफलता पाई है। डॉक्टर तिवारी के पहले जिला चिकित्सालय में नाक, कान, गला का कोई चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिला अस्पताल में लंबे समय से चर्मरोग व नाक, कान, गला (ईएनटी) के डाक्टर होते हुए भी सर्जरी नही हो पा रही थी। जिला अस्पताल में नाक, कान एवं गला का चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था। ऐसे में विशेषकर गरीब एवं मजबूर मरीजों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। दिक्कत के साथ-साथ मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भारी-भरकम भी खर्च करनी पड़ती थी। डाॅ. तिवारी ने बताया की प्रत्येक बुद्ववार को इमरजेंसी की ओटी में सर्जरी तथा बाकी के दिनों में ओपीडी होती है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال