मान्धाता पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 शातिर वाहन चोर 6 बाइक व एक पंपिंग इंजन के साथ गिरफ्तार
प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता के प्रभारी पुष्पराज सिंह के कुशल निर्देशन व एसएसआई भृगुनाथ मिश्र के नेतृत्व में मांधाता पुलिस का बड़ा गुडवर्क दो शातिर वाहन चोर को मांधाता के एसआई अनुज यादव व एसआई सुधीर कुमार पांडेय ने एसबीआई बैंक के पीछे से गिरफ्तार कर लिया बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से मांधाता व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। आए दिन मोटरसाइकिल व अन्य सामान चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी जिसके बाद मांधाता पुलिस हरकत में आ गई और बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। मांधाता पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 6 बाइक व एक पंपिंग इंजन बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि मांधाता के ही संजय कुमार वैश्य पुत्र माता प्रसाद वैश्य व पिंटू उर्फ आनंद पुत्र सुरेश कुमार को एसबीआई बैंक के पीछे से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह का कहना है कि भागे गए अभियुक्तों जानकारी कर ली गई है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मांधाता पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Tags
अपराध समाचार