नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व पैदल यात्रा का शुभारंभ
अमेठी। बाजार शुकुल विकासखंड के ग्राम सभा सत्थिंन विशम्बर पट्टी में हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने किया। किसान मांगे सही दाम मोदी सरकार रही नाकाम, जैसे स्लोगन लिए युवाओं ने क्षेत्र में पदयात्रा की। नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पदयात्रा में सैकड़ों की तादात में महिलाओं एवं युवाओं ने हिस्सा लिया और हर गली मोहल्लों में पदयात्रा का कार्यक्रम सफल बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा कायम हो, इस नफरत भरे उद्देश को उखाड़ फेंकने के लिए डोर टू डोर संकल्प लिया गया और आपसी भाईचारा कायम रहे इसी उद्देश्य के तहत पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा में शामिल हुए कांग्रेसी मोहम्मद अकमल, पर्यवेक्षक सुरेश श्रीवास्तव, जिला सचिव मोतीन अहमद, प्रभारी मीर शब्बीर अली, ब्लाक प्रभारी मजीद अहमद, न्याय पंचायत अध्यक्ष रामजस यादव, ग्राम सभा अध्यक्ष नंदकिशोर श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, राजेश सिंह मड़वा, जलील अहमद गोडवा, अयाज अहमद चंदा, बब्बन द्विवेदी, मोहम्मद अमान छोटू, विद्याधर विश्वकर्मा देवकली, सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी युवा एवं महिलाएं सम्मिलित हुई।
Tags
विविध समाचार