चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने पटेल ग्रीन पाली हाउस का भ्रमण कर लिए आवश्यक जानकारी

चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने पटेल ग्रीन पाली हाउस का भ्रमण कर लिए आवश्यक जानकारी

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। उमरानाला नगर के संवेदनशील चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने ग्राम पंचायत सिल्लेवानी स्तिथ पटेल ग्रीन पॉलीहाउस का औचक भ्रमण किया। पॉलीहाऊस भ्रमण के दौरान महेंद्र भगत ने आधुनिक तकनीक से की जाने वाली जरबेरा एवं गुलाब के फूलों की खेती की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कहा की हर देश के हर एक किसान को आज के वर्तमान युग में पॉलीहाऊस तकनीक को अपनाना चाहिये। मेरा भी परिवार खेती किसानी से जुडा है और मुझे आज यहां आकर तकनीकी खेती की खूबीयो को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे अत्यंत हर्ष हुआ है। इस दौरान भाजपा मण्डल मोहखेड़ के जुझारू शोसल मिडिया प्रभारी भाई रवि ठाकुर भी उपस्थित रहे। चौकी प्रभारी के औचक भ्रमण पर वरिष्ठ युवा पत्रकार व किसान गौरव पटेल ने आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال