बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्याकांड के पहले असद ने खरीदा था 16 फोन और 16 सिम

बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्याकांड के पहले असद ने खरीदा था 16 फोन और 16 सिम

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे रहस्य और गहराता ही जा रहा है। पुलिस के अनुसार उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने से पहले माफिया डॉन अतीक अहमद के पुत्र असद ने 16 सिम और 16 मोबाइल खरीदे थे। सभी सिम और मोबाइल हत्याकांड के बाद फेंक दिए गए थे। सभी सिम कार्ड प्री-एक्टिवेटेड थे। इनमें से 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड हत्याकांड के लिए आए शूटरों को दिए गए थे। जांच में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी शूटरों ने इन मोबाइल फोन और सिम कार्ड को फेंक दिया था। यूपी एसटीएफ ने मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ से शूटरों की मीटिंग कराने वाले एक बंदी रक्षक और जेल के सब्जी सप्लायर को भी गिरफ्तार किया था।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال