वाराणसी में जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत भिखारियों की हुई काउंसिलिंग
केएमबी संवाददाता
वाराणसी। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर काशी को भिक्षावृत्ति मुक्त करने के अभियान के तहत गुरूवार को शहर के कैंट रेलवे स्टेशन, दशाश्वमेघ घाट, रामनगर, दुर्गाकुण्ड, संकटमोचन मंदिर के पास, मानस मंदिर, बनकटी हनुमान मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, राजघाट, नमो घाट, शहीद पार्क, काशी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल नगर निगम, पुलिस और रोटी बैंक के स्वयंसेवक शामिल रहें। जी-20 को लेकर नगर आयुक्त का सख्त निर्देश, नगर में अवैध होर्डिंग - बैनर लगाने वालो पर लगेगा जुर्माना। अभियान के दौरान भिक्षुकों की काउसिलिंग की गई। टीम का कहना है कि उन्होंने भिक्षुकों को बताया कि भिक्षा लेना और देना अपराध है। उन्हें यह कार्य छोड़कर छोटे-मोटे रोजगार की ओर उन्मुख होना चाहिए। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और समाज के लोग मदद कर सकते हैं। बताया गया कि कैंट क्षेत्र में 12, दशाश्वमेध क्षेत्र में 8, दुर्गाकुण्ड, मानस मंदिर बनकटी हनुमानजी क्षेत्र में 14, काशी, सिटी व सारनाथ रेलवे स्टेशनों, शहीद उद्यान सिगरा, रोजडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में 21, कोतवाली क्षेत्र में 14 भिक्षुको की काउसिलिंग की गयी। इन्हें भिक्षा न मांगने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक किया गया। तीन भिक्षुकों को अपना घर आश्रम भेजा गया।
expr:data-identifier='data:post.id'