23 मार्च को शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का प्रतापगढ़ जिले का एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम


 
 23 मार्च को शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का प्रतापगढ़ जिले का एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

 सह संपादक मनीष मिश्र

प्रतापगढ़। शिक्षक एमएलसी मा उमेश द्विवेदी दूसरी पारी जीतने के बाद  प्रतापगढ़  सहित सभी जिलों में शिक्षक प्रबन्धक के सुख दुख में खड़े रहते है। 23 मार्च को लखनऊ प्रतापगढ़ सीमा पर स्थिति रामपुर बावली रायपुर भटनी बासी आदि के कई इंटर कालेज के दौरा कर शिक्षक प्रबन्धको से मिलेंगे एव हैवेन एकेडमी के कवि सम्मेलन में अपराह्न 2 बजे शिरकत करेंगे।

 एमएलसी जी सुबह 08:30 बजे लखनऊ आवास से निकल कर

 11:15 बजे सुरेश सिंह प्रबंधक , शिवकुमारी इंटर कॉलेज रामपुर बावली चौराहा

11:45 बजे अभय मिश्र, प्रधानाचार्य, सरस्वती इंटर कॉलेज रामपुर बावली

12:15 बजे, शंकर लाल इंटर कॉलेज पूरे इच्छाराम

12:45 बजे , क्षमा देवी इंटर कॉलेज पूरे बासी

01:15 बजे, वासुदेव शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज भटनी

01:40 बजे , बैजनाथ इंटर कॉलेज/महाविद्यालय कुशीनगर, रायपुर भटनी

02:00 बजे  हैवेन एकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव/कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे

यहाँ से सुविधानुसार अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रिविश्राम लखनऊ आवास
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال