2

चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

चित्रकूट। जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत बानो की मुलाकात की मददगार बनी डिप्टी जेलर चंद्रकला को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चित्रकूट जिला जेल में विधायक अब्बास अंसारी से नियमों का उल्लघंन कर पत्नी निखत बानो व चालक नियाज मिलने के मामले में जेल अधिकारियों पर अब गाज गिरना शुरू हो गई है। चित्रकूट एसपी ने जेल में जांच के दौरान डिप्टी जेलर चंद्रकला की भूमिका संदिग्ध मिलने पर गिरफ्तार कर लखनऊ की जेल भेज दिया है। डिप्टी जेलर चंद्रकला की डयूटी बंदियों से मिलने आने वालों को मिलाने की होती थी। चंद्रकला के कब्जे से कई महत्वपूर्ण सामग्री भी बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि 8 अधिकारी कर्मचारियों के अलावा चंद्रकला का नया नाम एफआईआर में जुड़ा है और डिप्टी जेलर चंद्रकला जेल से जुड़े अधिकारियों की पहली गिरफ्तारी है। मंगलवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेल प्रकरण की विवेचना में रविवार 26 फरवरी को कुल 208 पुलिसकर्मियों की 18 टीमें बनाकर यूपी के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गई थी। इसी क्रम में वह खुद जिला जेल चित्रकूट पहुंची थी। जांच में डिप्टी जेलर चंद्रकला की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर वहीं धाराएं दर्ज की गई हैं, जो जेल अधीक्षक समेत अन्य 8 पर दर्ज हैं। इस मामले की सुनवाई लखनऊ के कोर्ट में चलने के कारण डिप्टी जेलर को भी लखनऊ जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि डिप्टी जेलर ने महिला होने के नाते निखत बानो ने आसानी से उनसे संपर्क किया और फिर जेल में आना जाना शुरु हुआ। आरोप है कि इसके एवज में उन्हें मोटी रकम व गिफ्ट दिए गए हैं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6