जय भीम सामाजिक संगठन का ब्लॉक स्तर का किया गया विस्तार
छिंदवाड़ा। बिछुआ ब्लाक में जय भीम सामाजिक संगठन की बैठक ग्राम पंचायत थोटामाल में ब्लॉक स्तर बैठक की गई जिसमें आगामी 16 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मानने एवं विशेष चर्चा की गई और संगठन का विस्तार करते हुए ब्लॉक संरक्षक संतराम मिनोटे, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोनू मांडेकर, ग्राम समिति अध्यक्ष संतोष पहाड़े को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया। सभी जिम्मेदार पदाधिकारी ने संकल्प लिए कि आगामी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर विचार एवं पालन कर शोषित पीड़ित वंचित समाज के लोग के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर जय भीम सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम् पहाड़े ,पापू मंडराह, आदित्य मांडेकर, आकाश कोचे, राजेश पहाड़े, गोलू मांडेकर, कैलाश पहाड़े, दीपक गोनेकर, अजय मिनोटे, दिनेश मांडेकर आदि ग्राम के लोगो उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार