विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

दिव्यांग एकता मंच ने आयोजित की स्वाभिमान रैली, दिव्यांगजनों ने दिखाया आक्रोश



दिव्यांग एकता मंच ने आयोजित की स्वाभिमान रैली, दिव्यांगजनों ने दिखाया आक्रोश

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। जिले में दिव्यांगजनों के लिए अनोखा व ऐतिहासिक रहा। जिला सचिव अमित इंगले ने बताया कि मंच की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार एक साथ 32 जिलों में स्वाभिमान यात्रा रैली आयोजित की जा रही है जिसमें छिंदवाड़ा जिले में यह रैली प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय डेहरिया के कुशल नेतृत्व में संचालित की गई। अध्यक्ष शरद कुशवाहा व समस्त जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यों ने रैली को सफल बनाने अथक प्रयास किया। मंच द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली को सतपुड़ा बधिर संघ के अध्यक्ष बसंत मथुरिया समस्त मूक बधिर दिव्यांगजन, वैष्णवी मूक बधिर विद्यालय के संचालक श्रीमती पार्वती मथुरिया व टीम, सामाजिक संगठन भीम सेना के अध्यक्ष शिवम पहाड़े, पप्पू मंडराह, किशोर वंशकार व अन्य सभी सदस्य गण, कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ से अभिषेक बघेल, प्रगति शील विकलांग कल्याण मंच के अध्यक्ष हबीब मंसूरी ने समर्थन देते हुए रैली को सफल बनाने अमूल्य सहयोग प्रदान किया। भीम सेना अध्यक्ष पहाड़े ने शासन को चेतावनी दी कि  दिव्यांगजनों के साथ शासन उचित न्याय कर सुविधाएं प्रदान करने कदम उठाएं। भीम सेना सदैव दिव्यांग हित में यथोचित सहयोग देगी। दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के तत्वावधान में छिंदवाड़ा शहर में दिव्यांगजनों ने शासन की दिव्यांग विरोधी नीतियों के विरुद्ध व गुना दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा के समर्थन में 2 किमी रैली निकाली और कलेक्टर परिसर में मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। दिव्यांगजनों की इस रैली को देखकर शहरवासी अचंभित थे। रैली में दिव्यांगजनों का उत्साह व शासन के प्रति आक्रोश उनके द्वारा लगाए जा रहे नारों में स्पष्ट झलक रहा था। रैली ईएलसी चौक पहुंचने पर प्रशासन से ज्ञापन लेने तहसीलदार शुक्ला व कु. सोनी आए परंतु मंच के पदाधिकारियों ने दिव्यांगजनों की इच्छा का सम्मान करते हुए कलेक्टर परिसर में ज्ञापन सौंपने का निवेदन किया और प्रदेश के दिव्यांगजनों की वर्तमान बदहाल स्थिति व पीडा से अवगत कराया। मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव ने कहा कि शासन दिव्यांगजनों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर प्रताड़ित कर रहा है। पेंशन 5000 रू. बढ़ाने, विशेष भर्ती अभियान चलाकर रोजगार प्रदान करने, दिव्यांग अधिनियम 2016 को धरातल पर लागू करने, आरक्षण कोटा बढ़ाने, विवाह प्रोत्साहन राशि 5 लाख रू करने, दिव्यांग व्यक्ति को आयुक्त नियुक्त करने, पुनर्वास केंद्रों में समुचित व्यवस्था बनाने जैसी महत्वपूर्ण 16 सूत्रीय मांगों पर जल्दी सहमति देकर दिव्यांगजनों को राहत प्रदान करें अन्यथा पूरे प्रदेश के दिव्यांग व दिव्यांगजनों के संगठन भोपाल में राजभवन व मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। रैली के दौरान कुछ आक्रोशित दिव्यांगजनों ने सड़क जाम करने की कोशिश की परंतु मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समझाइश देते हुए रैली को शांतिपूर्ण तरीके व प्रशासन को सहयोग देते हुए संपन्न कराई। साथ ही दिव्यांगजनों की आवाज को बुलंद करने व आम जनों व शासन तक पहुंचाने मीडिया व बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال