2

झुन्नीलाल डेहरिया पंडा बाबा की प्रतिमा सालीवाड़ा मड़वा मे की गई स्थापित, विशाल शोभायात्रा के साथ से की गई प्राण प्रतिष्ठा

झुन्नीलाल डेहरिया पंडा बाबा की प्रतिमा सालीवाड़ा मड़वा मे की गई स्थापित, विशाल शोभायात्रा के साथ से की गई प्राण प्रतिष्ठा

 केएमबी नीरज डेहरिया 

छपारा सिवनी। जनपद पंचायत छपारा के अन्तर्गत ग्राम सालीवाड़ा मड़वा में विशाल शोभायात्रा निकालकर भगवान की भक्ति में लीन रहने वाले भक्त झुन्नीलाल डेहरिया पंडा बाबा की प्रतिमा का ग्रामीणों ने किया अनावरण। षष्ठी माता के मंदिर से गांव में भ्रमण करते हुए शोभायात्रा निकाली गई। रुपराम एवं कौशल डेहरिया ने बताया कि लगभग 40 वर्ष दादाजी भक्त झुन्नीलाल डेहरिया पंडा बाबा श्री धाम कपूरदा से अपने सिर पर मूर्ति रखकर पैदलयात्रा कर गांव लाए थे। जिसका पावन दरवार आज भी‌ है, षष्ठी माता के भव्य मंदिर का भी निर्माण हो चुका है।
दादाजी वर्ष 2008 से अदृश्य हो गए
इस बीच षष्ठी माता के दरवार में दो बार सतचण्डी यज्ञ का भी आयोजन हो चुका है। दोनो यज्ञ होने के बाद दादाजी वर्ष 2008 से अदृश्य हो गए है, आज दिन तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। षष्ठी माता की कृपा से सभी क्षेत्रवासी भक्तों के द्वारा दादाजी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। प्रतिमा मां नर्मदा भेड़ाघाट तट से लाई गई है जिसे जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है। जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है। जिसमें सालीवाड़ा ग्राम के समस्त वासियों एवं समस्त क्षेत्र वासियों का योगदान सराहनीय रहा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6