चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को भव्य रुप से मनाए जाने की तैयारियां पूरी- जिलाधिकारी
सुल्तानपुर। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को भव्य रुप से मनाए जाने की तैयारियां पूर्ण हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं अष्टमी और नवमी को अखंड पाठ का आयोजन जिले के मंदिरों में किए जाने के लिए जनपद स्तरीय टीम लगाई गई है। इस दौरान जिला प्रशासन इस बात के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है कि कहीं पर किसी भी प्रकार की आम जनमानस को असुविधा न होने पाए। इसके साथ ही देवी मंदिरों के आसपास साफ सफाई, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था किए जाने का भी निर्देश दिया गया है।