थाना कोहडौर के रिहायशी इलाकों में भालू दिखना बना कौतूहल का विषय,
प्रतापगढ़। जिले के कोहडौर थानांतर्गत सतेवर गांव के मोछहा नहर के पास मैदान में भालू दिखाई पड़े। उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों भीड़ उमड़ पड़ी। भालू भी इंसानों से दूरी बनाते दिखाई पड़े। माना जा रहा है कि ये भालू जंगली एवं खूंखार प्रवृत्त के नहीं बल्कि पालतू जानवरों की तरह व्यवहार कर रहे थे। भालू आने की खबर पर स्थानीय लोग देखने के लिए इकट्ठा होने लगे। भालू आने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत प्रभागीय निदेशक (डीएफओ) प्रतापगढ़ और पुलिस विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के प्रयासों के परिणाम स्वरूप भालू को पकड़कर आगरा से आई रेस्क्यू टीम को सौंप दिया गया। अब उसे रेस्क्यू टीम द्वारा आगरा के वन्य जीव संरक्षण केंद्र में छोड़ा जाएगा। विदित रहे कि जहां एक ओर जंगलों के उजड़ने से वन्य जीव रिहायशी इलाकों की ओर भाग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वन्य जीव अपराधियों द्वारा इनका शिकार और गैर कानूनी रूप से पाला जा रहा है। ऐसा करना गैरकानूनी और दंडनीय है और वन्य जीवों का संरक्षण करना सरकार और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
Tags
विविध समाचार