बल्दीराय के ब्लॉक परिसर में महिला शक्ति की बैठक हुई संपन्न
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक प्रगाण में आज महिला शक्ति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष गीता ने कहा कि हम सब राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जी जायसवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अनिता मेम का शुक्रिया अदा करते हैं जो कि हम सबको विधवा माताओं बहनों की सेवा करने का मौका दिया है। सभी पदाधिकारी अपने अपने ब्लाक का डाटा जमा करें। वहीं ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी ने कहा कि ब्लाक बल्दीराय के सभी पदाधिकारी शीघ्र विधवा माताओं बहनों का डाटा जमा करें। धनपतगंज ब्लाक अध्यक्ष अंकुर मिश्र ने बताया कि महिला शक्ति में विश्वास रखते हुए सभी पदाधिकारी काम करें जिला महासचिव प्रभात सिंह ने महिला शक्ति में मिलने वाली छः सुविधाएं के बारे में जानकारी दी इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगन्नाथ मिश्र जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह अन्जू अंजनी सिंह राजकुमारी प्रतिभा रमेश कुमार सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'