जिला योजना समिति की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
सुलतानपुर। जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया गया तथा जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अपना दल के जिलाध्यक्ष अभिनाश पटेल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक इसौली मो0 ताहिर खाॅन, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सासंद प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित अन्य जिला योजना समिति के सदस्यगण व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रभारी मंत्री का पुष्प गुच्छ व ओडीओपी उत्पाद मूंज का बना मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री की अनुमति से जिला योजना समिति की बैठक प्रारम्भ की गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा जिला योजना संरचना 2022-23 की बुकलेट पहले से न उपलब्ध कराने पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब मुझे संरचना के बारे में पहले से कुछ पता नहीं होगा, तो मीटिंग करने का क्या मतलब है। उन्होंने भविष्य में ऐसा न होने की चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगायी। जिला योजना संरचना वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित परिव्यय पर जिला योजना समिति की बैठक में 3 अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये के परिव्यय को विभिन्न विभागों की योजनाओं व विकास कार्यक्रमों को संचालित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के विकास के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से समाज के निर्धन व पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए और जो भी कार्य किये जायें उसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को भी अवश्य दी जाये। उन्होंने सभी विभागों यथा- डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी से सम्बन्धित चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की एक-एक बुकलेट बनाकर हमें स्वयं व सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी जनकल्याणकारी योजना, निर्माण कार्य, प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरण के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलायें। प्रभारी मंत्री द्वारा समाज कल्याण अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला गन्ना अधिकारी, जल जीवन मिशन सहित कई अन्य अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को अपने प्रोग्राम में न बुलाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी तथा कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सुधार नहीं हुआ, तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा नवनिर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के आभासी स्ट्रक्चर का गहन अवलोकन किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एकेमिक ब्लाक, ब्वायज हास्टल, गल्र्स हास्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, मल्टीपरपस हाल, आटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई जगह निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को जाॅचा परखा। इस अवसर पर विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक सदर सीताराम वर्मा, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जिला योजना समिति के सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार