विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

घाटकामठा मे कबड्डी प्रतियोगिता जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

घाटकामठा मे कबड्डी प्रतियोगिता जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। बिछुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत घाटकामठा मे जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। जय बड़ा देव ठाना समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया इसओपन कबड्डी प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार बिरसा मुंडा क्लब धौलपुर दुसरा पुरस्कार युवा पलटन पलाशपानी तीसरे स्थान पर गोंडवाना साम्राज्य क्लब कपुरखेडा चौथे स्थान पर गोंडवाना युवा छात्र संगठन जैतपुर को दिया गया। इस खेल प्रतियोगिता में महिला भी पीछे नहीं रही महिला कबड्डी में प्रथम पुरस्कार बलवान आर्मी घाटकामठा को मिला। इस प्रतियोगिता के लिए बहार से आए कामेन्टेटर दया उईके, साथी विनोद मर्सकोले के द्वारा बेहतरीन अंदाज में कामेंटरी कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस कार्यक्रम में विषेश सहयोगी समिति अध्यक्ष जानिकराम सराठे, उपाध्यक्ष रामाधार सराठे, सचिव पीतम सराठे, भजनलाल सराठे, जनपद सदस्य कपुरीबाई बसतं ईनवाती, उपाध्यक्ष किरण कुडापे, आसाडू भलावी,बाबा भाई, असलम खान, रेफरी एवं विशेष सहयोगी परसराम उईके, प्रकाश डेहरिया एवं महिलाओ का भी सहयोग रहा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال