2

खमारपानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में रोजगार शिविर आयोजित

खमारपानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में रोजगार शिविर आयोजित

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। खामारपानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में एलएनटी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य रुप से न्यायाधीश प्रकाश बाबू ऊईके द्वारा शुभारंभ किया गया। इंजीनियरिंग निर्माण क्षेत्र में बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर मिले। खामरपानी ग्राम पंचायत में रोजगार मेला रखा गया जहां से अधिक युवाओं के दौरा रोजगार के लिए जॉइनिंग लेटर प्रदेश अध्यक्ष के हाथो दिया गया। विशेष अतिथि न्यायाधीश "प्रकाश भाऊ उईके, प.सतीश मिश्रा सेवानिवृत्त (डीएसपी) लोकायुक्त जनपद सदस्य पालासरेआम ब्लाक अध्यक्ष हरि पंद्रे, अर्चना सुरेश परतेती आल इंडिया मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, प्रदेश कार्यवाह अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रावण कामड़े संघठन मंत्री हेमराज मांडेकर शकील कुरैशी शिवजी चोरिया, सनी राजपूत व बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग मौजुद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6