ऑपरेशन के दौरान हुई युवक की मौत जबकि डॉक्टर कहना है कि एंबुलेंस में हुई मौत
प्रतापगढ़। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। आपरेशन थियेटर में डाक्टर उसके आपरेशन की तैयारी कर रहे थे। तभी मरीज की हालत गंभीर होने लगी। डाक्टरों का कहना है कि हालत गंभीर होने पर मरीज को प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस बुलाकर उसको उसमें लिटा दिए। इसी बीच उसकी मौत हो गई। मौत के बाद लोगों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मांधाता थाना के डांडी गांव का रंजीत चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जिसमें उसका कूल्हा खिसक गया था। उसे राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उसके खिसके कूल्हे को बैठाने के लिए डाक्टर सचिन के कहने पर उसे ओटी में लाया गया। परिजनों का आरोप है के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर सचिन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई जबकि डॉक्टर का कहना है कि ओटी में लाते ही उसे दौरे पड़ने लगे। सूचना पाकर डाक्टर सचिन ओपीडी से भागकर ओटी में पहुंचे और उसको आक्सीजन की नली लगाई गई। परिजनों को बुलाकर मरीज की हालत के बारे में अवगत कराते हुए प्रयागराज ले जाने की सलाह दी। इस बीच मरीज की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मरीज पहले ही मर चुका था। हालांकि हंगामे के बाद पुलिस पहुंच गई। इस बारे में डाक्टर सचिन कुमार का कहना है कि आपरेशन नहीं हुआ था। उसके पहले ही ओटी में उसको दौरे पड़ने लगे। उसे रेफर किया गया। इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है। आरोप बेबुनियाद है। पुलिस का कहना है कि उन्हें परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
Tags
विविध समाचार