2

प्रयागराज के फाफमऊ में दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक गंगा में गिरी तो दूसरी हवा में लटकी

प्रयागराज के फाफमऊ में दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक गंगा में गिरी तो दूसरी हवा में लटकी

केएमबी कुंदन पटेल

प्रयागराज। गंगा पुल पर शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दो ट्रकों के आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरी, जबकि दूसरी ट्रक पुल की रेलिंग में फंसी हुई है। सूचना पर पहुंची फाफामऊ और शिवकुटी पुलिस पुल के नीचे गिरी ट्रक में मृत पड़े दो शवों को बाहर निकाला। वहीं, दोनों ट्रकों की टक्कर की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी बाइक सहित पुल के नीचे चला गया, जिसकी भी मौके पर मौत हो गई। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पुल पर जाम की स्थिति बनी रही। इधर, पुलिस ट्रकों को क्रेन के माध्यम से हटाने का प्रयास की। थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि शहर की ओर से गिट्टी से लदी और फाफामऊ की ओर से मिनी ट्रक जिसमें पार्सल लदा हुआ था। आपस मे भिड़ंत होने की वजह से बड़ी घटना हुई।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6