2

केएमबी न्यूज़ परिवार की तरफ से पावन पर्व होली की देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

केएमबी न्यूज़ परिवार की तरफ से पावन पर्व होली की देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

केएमबी संवाददाता

होली का पवित्र त्योहार संपूर्ण मानवता के लिए यही संदेश लेकर आता है कि हम सब अपने अंतर्मन को द्वेष, घृणा, अशांति एवं बैर की गंदगी से मुक्त करें। यह सारे भाव हमारे हृदय व मस्तिष्क को कलुषित करने का प्रयत्न करते हैं। इनके रहते हुए हम सच्चे मानवीय मूल्यों को कदापि स्पर्श नहीं कर सकते। मन में इनका होना ठीक उसी तरह है जैसे किसी अमूल्य वस्तु को दीमक लगना। अवगुणों की इस कालिख से अपने कीमती व्यक्तित्व को बचाने के लिए हमें निश्चित रूप से अपने मन को सद्गुणों के रंग में रंगना चाहिए। वास्तव में जब मन प्रेम, दया, क्षमा, सहयोग एवं भाइचारे के सुंदर रंगों से रंगा होगा तो फिर किसी भी तरह के दुर्गुणरूपी कलंक के लिए मन में कोई स्थान शेष न बचेगा। जब तक हमारा मन इन भावों से नहीं रंगा जाता, तब तक केवल तन को रंग लेने से कुछ प्राप्त होने वाला नहीं है। हमारे मन के भावों में जब प्रेम, बंधुत्व, एकता, समरसता, सहयोग, समर्पण एवं शांति के भाव शामिल हों तो सही मायनों में यही जीवन के असली रंग हैं। यदि हम सब सद्भावों के रंग से स्वयं को रंग लें तो समाज में बुराईयों के लिए कोई जगह नहीं होगी। ऐसा करके ही हम सही अर्थों में होली मनाकर, उसे सार्थक बनाकर उसका आनंद उठा पाएंगे। एक बार फिर होली के पावन पर्व की बारंबार हार्दिक शुभकामनाएं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6