मानदेय बढ़ोतरी व भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आशा बहुओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मानदेय बढ़ोतरी व भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आशा बहुओं ने किया विरोध प्रदर्शन

केएमबी अशोक मिश्रा

सुल्तानपुर। मानदेय बढोत्तरी व भुगतान सहित अन्य मांगो को लेकर परेशान आशा बहुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कई माह से रुके हुए मानदेय का भुगतान व बढोत्तरी किये जाने की मांग को लेकर आशा बहुओं ने आशा बहू कल्याण समिति की अध्यक्ष किरन शुक्ला के नेतृत्व में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह को सौंपा है। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आशा बहुओं ने बताया है कि उनका मानदेय पिछले कई महीनों से नही मिला है जिसके चलते उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आशा बहुओं ने अपने मानदेय को बढ़ाये जाने की मांग भी की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला के साथ ही कुमकुम सिंह, शांति गुप्ता, गीता मिश्रा, संगीता व गुंजा सिंह सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं प्रदर्शन में शामिल रहीं। वही उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन महिलाओं के मांग पत्र को शासन में भेजा जाएगा, जिससे समस्या का निस्तारण जल्द हो सके।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال