बल्दीराय के गौराबारा मऊ ग्रामपंचायत के उपचुनाव के नतीजे आएंगे आज, मतगणना स्थल पर मतगणना जारी

बल्दीराय के गौराबारा मऊ ग्रामपंचायत के उपचुनाव के नतीजे आएंगे आज, मतगणना स्थल पर मतगणना जारी

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। पंचायत उपचुनाव की बल्दीराय सभागार में मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रधान के एक पद के लिए मतगणना सुबह से शुरू है। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा है। बल्दीराय ब्‍लाक के गौराबारा मऊ में 2 मार्च को मतदान हुआ था।सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ रमेश की मौजूदगी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। पहले 50-50 का बंडल बनाया गया। इसके बाद प्रत्याशी वार मतों का बंडल बनाकर मतों की गिनती की जा रही है।दूसरे राउंड की गिनती में गौराबारा मऊ में प्रधान पद के प्रत्याशी अकबर अली (सराफत अली) को 318 मत और दूसरे स्थान पर सुललन 203, देव कुमार को 156,सर्वोदय सिंह 80,आशू 30,नन्दू 10,सन्तोष सिंह 14,विश्व प्रकाश 05 मत मिले हैं। इस सीट पर 8 प्रत्याशी हैंं।अकबर अली (शराफत अली) दूसरे राउंड में 115 वोट से आगे चल रहे है। इस मौके पर थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह, हलियापुर थानाध्यक्ष राम विलास सुमन,भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीएसी बल को भी तैनात किया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال